Lava Z3 Pro Smartphone Price and Features: सस्ते और टिकाऊ स्मार्टफोन की दुनिया में अपना अलग मुकाम हासिल करने वाली कंपनी लावा ने भारतीय बाजार में Lava Z3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है. कम कीमत में एडवांस फीचर्स से लैस लावा जेड3 प्रो स्मार्टफोन निम्न मध्यवर्गीय ग्राहकों को लुभाने के लिए पेश किया गया है. बताया जा रहा है कि लावा जेड3 प्रो स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए Lava Z3 का अपग्रेड वर्जन है.
इस फोन की खासियत है इसकी कीमत. Lava Z3 Pro को 7,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह फोन स्ट्रिप्ड ब्लू और स्ट्रिप्ड स्यान कलर में पेश किया गया है.
मीडियाटेक हीलयो ए25 प्रोसेसर
फोन की अन्य खासियतों की बात करें तो लावा जेड3 प्रो में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20.9 है. फोन में सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है. लावा जेड3 प्रो स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलयो ए25 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. यह फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आता है. अनलॉक के लिए फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- 44 MP सेल्फी कैमरे के साथ आया Vivo Y75 स्मार्टफोन, ऑफर सेल में जबरदस्त डिस्काउंट
लावा जेड3 प्रो स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है. फोन का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. कैमरा फीचर में ब्यूटी मोड, एचडीआर मोड, नाइ मोड और पोर्ट्रेट मोड दिए गए हैं. फोन के फ्रंट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. लावा के इस फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज दी गई है. माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं.
Lava Z3 Pro Specifications
– 5000 एमएएच की बैटरी
– मीडियाटेक हीलियो ए25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
– डुअल रियर कैमरा सेटअप
– 6.5 इंच की आईपीएस एचडी प्लस डिस्प्ले
– 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mobile Phone, Smartphone, Tech news
FIRST PUBLISHED : May 20, 2022, 18:52 IST