नई दिल्ली : iQOO Neo 6 की कामयाबी के बाद वीवो के सब ब्रांड आईक्यू इस सीरीज का नया स्मार्टफोन iQOO Neo 6 SE लॉन्च करने की तैयारी में है. आईक्यू नियो 6 को चीन में लॉन्च किया गया है. हालांकि, कंपनी द्वारा इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस फोन की तस्वीरें और फीचर्स लीक हो रहे हैं.
आईक्यू नियो 6 स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किए Neo 5 का सक्सेसर यानी उत्तराधिकारी बताया गया है. बताया जा रहा है कि iQOO Z5 Pro स्मार्टफोन को कंपनी रिब्रांडिंग कर आईक्यू नियो 6 एसई के नाम से लॉन्च कर सकती है.
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने आईक्यू नियो 6 एसई के बारे में जानकारी शेयर की है. मुकुल ने स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर की हैं. बताया जा रहा है कि आईक्यू नियो 6 एसई स्मार्टफोन में 6.62-इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है.
डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन में सिंगल सेंटर पंच होल कैमरा दिया गया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon 870 SoC) दिया गया है.
यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही है Big Saving Days Sale
आईक्यू के अपकमिंग फोन में 4,700mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है. इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है.
[mobileID=”rplBO6ipDTK” mobileBrand=”iQOO” mobileName=”iQOO Z6 5G (6GB RAM + 128GB)” mobileDisplay=”quickView”]
iQOO Z5 Pro स्मार्टफोन
आईक्यू ज़ेड 5 प्रो स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था. यह फोन स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है. फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस है. यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Origin OS 1.0 पर ऑपरेट होता है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Smartphone, Tech news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2022, 17:59 IST