[ad_1]
Lava Mobiles: ये सही है कि स्मार्टफोन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है. आम आदमी से लेकर कारोबारी हो या फिर समाज के किसी भी हिस्से के लोग, सभी अपनी जरूरत का ज्यादातर काम मोबाइल फोन के जरिये ही पूरा करते हैं. इसके बाद भी देश में लाखों लोग ऐसे हैं जिनकी पहुंच से स्मार्टफोन आज भी दूर हैं. ऐसे लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां समय-समय पर कम कीमत पर अच्छे फीचर वाले फोन बाजार में उतारती रहती हैं.
लैपटॉप और मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी लावा मोबाइल्स (Lava Mobiles) ने हाल ही में बहुत ही कम कीमत पर एक धांसू मोबाइल फोन बाजार में उतारा है. LAVA Z21 स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज कैपेसिटी दी हुई है. फोन में पावर के लिए 3100 mAH की बैटरी लगाई गई है. इस फोन की कीमत मात्र 5,299 रुपये है. इस कीमत पर इतनी खूबियों वाला मोबाइल फोन मिलना मुश्किल है.
एक्सचेंज ऑफर भी
LAVA Z21 स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पवर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अमेजन इस फोन पर एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है. अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसके बदले में आप लावा जेड 21 फोन खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस फोन को 249 रुपये की मासिक किस्तों पर भी खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- कम कीमत पर खरीदें शानदार मोबाइल फोन, Flipkart पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट
अमेजन पर आपको इस फोन की खरीद पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. अगर आप एचएसबीसी कैशबैक कार्ड (HSBC Cash Card) से शॉपिंग करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक भी मिलेगा.
Count effortlessly on uninterrupted usage from dawn to dusk with 3100mAH long-lasting battery & 2GB RAM + 32GB ROM on LAVA Z21.
Shop Now for Rs. 5,299https://t.co/uA6vjT8gXV#LavaMobiles #ProudlyIndian #LavaZ21 pic.twitter.com/m1xHgu5qkD
— Lava Mobiles (@LavaMobile) March 2, 2022
LAVA Z21 के फीचर्स
2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले इस फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर है. इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया हुआ है. यह फोन एंड्रॉइड 11 पर ऑपरेट होता है. फोन में Bluetooth, वाई-फाई और USB कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हुए हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Amazon, Flipkart, Mobile Phone, Smartphone, Smartphone sale
[ad_2]
Source link