[ad_1]
वीवो T1 5G (Vivo T1 5G) को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. वीवो T1 5G को ऑफिशियल तौर पर चीन में पिछले साल अक्टूबर 2021 में पेश किया जा चुका है. अब इस फोन को 9 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि रेडमी नोट 11 और नोट 11S को भी लॉन्च किया जाएगा. वीवो T1 5G को 9 फरवरी को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. वीवो T1 5G को तीन में पहले ही पेश किया जा चुका है, जिससे कि फोन को लेकर कई जानकारी सामने आ चुकी है.
वीवो T1 5G की शुरुआती कीमत CNY 2,199 (करीब 25,800 रुपये) रखी गई, जिससे ये पता चला है कि फोन को 30 हज़ार रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा. हालांकि ट्विटर पर आई कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन को 20 हज़ार रुपये से कम में लाया जाएगा.
(ये भी पढ़ें-पहली बार इतना सस्ता मिल रहा है लेटेस्ट iPhone 13, मिल रहा है काफी बड़ी छूट! जानें ऑफर)
वीवो T1 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 778 SoC के साथ 12जीबी की रैम दी जाएगी. ये फोन 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा, और ये एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा, जो कि कंपनी के FunTouchOS स्किन के साथ आएगा.
मिलेगा 120Hz डिस्प्ले
वीवो T1 5G में 6.67 इंच का FHD+ LCD पैनल मिलता है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा. कैमरे के तौर पर वीवो T1 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर यूनिट मिलती है.
(ये भी पढ़ें- Samsung के प्रीमियम फोन से लेकर Redmi के बजट फोन तक, फरवरी में आ रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स)
इसके अलावा इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. अब देखना ये होगा कि इसके फीचर्स और कीमत चीनी वेरिएंट की तरह ही होते हैं या नहीं, और इस बात की जानकारी तो भारत में फोन की लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link