Vivo T1 44W first sale: वीवो के लेटेस्ट फोन वीवो T1 44W की पहली सेल आज से शुरू हो गई है. सेल फ्लिपकार्ट पर रखी जा रही है. बता दें कि इस फोन को 4 मई को लॉन्च किया गया था, और ये तीन रैम कंफीग्रेशन 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी में आता है. Vivo T1 44W 4GB को 14,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं फोन के 6GB मॉडल को 15,999 रुपये और 8GB मॉडल को 17,999 रुपये में पेश किया जा रहा है. खास बात ये है कि लॉन्च ऑफर के तहत पहली सेल में ग्राहक इस फोन पर 1,500 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसका फायदा पाने के लिए ग्राहकों को HDFC या SBI के कार्ड से पेमेंट करना होगा.
वीवो टी1 में 6.44 इंच का FHD+ AMOLED पैनल है, जो प्रो मॉडल की तरह वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. वीवो टी1 एंड्रॉइड 12 पर फनटच OS 12 के साथ चलता है. फोन आइस डॉन, मिडनाइट गैलेक्सी और स्टाररी स्काई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है.
मिलेगा 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
कैमरे के तौर पर फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो यूनिट और 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा के साथ जोड़े गए 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. सेल्फी के लिए फोन में एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
[mobileID=”rplGyB7yPNa” mobileBrand=”Vivo” mobileName=”Vivo V23 Pro 5G (12GB RAM + 256GB)” mobileDisplay=”quickView”]
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में कंपनी डुअल सिम सपोर्ट के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन देती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Flipkart, Tech news, Vivo
FIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 10:02 IST