[ad_1]
शियोमी रेडमी 10A (Redmi 10A) और रेडमी 10C (Redmi 10C) कंपनी का अगला स्मार्टफोन होगा. शियोमी के ये नए मिड-रेंज स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा, 50 मेगापिक्सल प्राइमेरी सेंसर जैसे फीचर्स के साथ आएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ये मीडियाटेक चिपसेट के साथ आएगा. शियोमी अपने रेडमी 10A और रेडमी 10C को चीन और दूसरी ग्लोबल मार्केट में पेश करेगा. Xiaomiui के रिपोर्ट के मुताबिक शियोमी अपने इन दोनों फोन को जल्द पेश कर सकता है, और मिली जानकारी के मुताबिक इन फोन को 12,000 रुपये या 200 डॉलर (करीब 14,000 रुपये) के करीब लॉन्च किया जाएगा.
कहा जा रहा है कि रेडमी 10A तीन कोडनेम ‘thunder और light’ के तौर पर आएगा. वहीं रेडमी 10C के कोडनेम ‘fog, rain’ और wind के तौर पर आएंगे. कहा जा रहा है कि ये दोनों फोन मीडियाटेक चिपसेट के साथ आएंगे.
रेडमी 10A और रेडमी 10C में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी. इसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL S5KJN1 सेंसर या OmniVision OV50C सेंसर होगा. रेडमी 10A और रेडमी 10C में कैमरा यूनिट के तौर पर 8 मेगापिक्सल का सेकेंरी अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का OVO2B1B या SC201CS मैक्रो कैमरा होगा.
हालांकि शियोमी ने अभी रेडमी 10A और रेडमी 10C को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, तो ऐसे में इन बातों को अफवाहों के तौर पर लिया जा सकता है.
रेडमी 10A और रेडमी 10C, कंपनी के रेडमी 9A और रेडमी 9C के सक्सेसर के तौर पर आएंगे. दोनों फोन को 2020 में मलेशिया में सबसे पहले लॉन्च किया गया था, और बात इसे भारत में भी पेश किया गया.
रेडमी 9A और Redmi 9C की इतनी है कीमत
Redmi 9A की मौजूदा कीमत 7,499 रुपये है, जो कि इसके बेसिक मॉडल 2GB + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत है. वहीं इसके दूसरे मॉडल की कीमत 8,299 रुपये है, जो कि इसके 3GB + 32GB स्टोरेज के लिए है. Redmi 9C को मलेशिया में MYR 429 ( करीब 7,500 रुपये) में लॉन्च किया गया, जो कि 2GB + 32GB स्टोरेज मॉडल की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi
[ad_2]
Source link